Search
Close this search box.

Mother-in-law and daughter-in-law dispute took a life:बहू ने पीट-पीटकर सास की कर दी हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • सरायकेला के कुचाई में शराब पीते वक्त कहासुनी के बाद बहू ने पीड़ाह से किया हमला, मौके पर हुई मौत
कुचाई।सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के गोमियाडीह पंचायत स्थित मेरोमजंगा गांव के तुरामडीह टोला में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मंगलवार शाम को घरेलू झगड़े में एक बहू ने अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 47 वर्षीय मक्खी मुंडाईन के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बहू का नाम पालो मुंडाईन (28) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम मक्खी मुंडाईन और उसकी बहू पालो मुंडाईन घर के पास बैठकर हांडिया पी रही थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पालो ने गुस्से में आकर पास रखे पीड़ाह (लकड़ी का छोटा स्टूल) से सास के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा को सूचना दी। मुखिया ने तत्काल दलभंगा ओपी पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि मंगलवार देर शाम होने के कारण पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।
बुधवार सुबह ओपी प्रभारी रविंद्र सिंह मुंडा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में ओपी में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस आरोपित बहू की तलाश में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool