Search
Close this search box.

रांची में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 13 जनवरी को मनेगा नमो पतंग उत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में आगामी 13 जनवरी 2025 को ओ टी सी ग्राउंड (रातू रोड) के मैदान में नमो पतंग उत्सव का आयोजन रखा गया है । सांसद व रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने पतंग उत्सव की शुरुआत झारखंड में 2006 में की थी। आयोजन के संरक्षक माननीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ हैं।
समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया हिंदू धर्म के संग हमारी भारतीय संस्कृति का निर्वाह करते हुए मकर संक्रांति व लोहड़ी के पावन मंगल शुभअवसर पर नमो पतंग उत्सव का भब्य आयोजन 13 जनवरी को रातू रोड के ओ टी सी ग्राउंड में प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा।
श्री काबरा ने बताया 13 जनवरी दिन में 11:30 बजे निश्चित समय पर भक्ति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के सग यह कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जिसके अंतर्गत पतंग वितरण और उत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है इस उपलक्ष पर समिति द्वारा जरूरतमंद ब्यक्तियो के बीच कंबल वितरण किया जाएगा साथ ही आयोजन में शामिल सभी लोगों के लिए खिचड़ी के महाभोग की भी व्यवस्था रहेगी।
हम जानते है कि उत्सव को झारखंड के नगरवासी बड़े ही उत्साह पूर्वक सपरिवार इस्टमित्रो संग मनाते आ रहे हैं। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष इसको बड़े उत्साह पूर्वक झारखंड सहित रांची नगर वासियों के संग विभिन्न स्थानों में मनाया जाता है।इस उत्सव में पूरे राज्य सहित राजधानी के लोग भी भाग लेंगे और पतंग महोत्सव का पूर्ण आनंद लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमिटी का जल्द गठन किया जाएगा।
उत्सव को सफल बनाने में अजय मारू, पुनीत पोद्दार, कुणाल आजमानी,प्रमोद सारस्वत, राज वर्मा ,रविंद्र मोदी , राम बांगड़,संजय सिंह, नीरज चौधरी, रमाशंकर बगड़िया ,संतोष सेठ ,अमित चौधरी, मनीष लोधा, संजय जायसवाल, ललित ओझा, सोनित अग्रवाल, सुबेश पांडेय, संजय पांडेय, आशीष अग्रवाल,संजय पोद्दार, कमलजीत सिंह शंटी, नीरज कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या में समिति के सदस्य लगे हुए है।

Manpreet Singh
Author: Manpreet Singh

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool