रांची: श्री श्याम मण्डल द्वारा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को खाटू नरेश श्याम बाबा को कार्तिक द्वादशी के पावन अवसर पर संध्या 6 बजे से श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया । आज के भोग के मुख्य यजमान वेद प्रकाश बागला ने अपने पूरे परिवार के साथ श्याम बाबा को खीर चूरमा का भोग अर्पित किए।
सर्व प्रथम मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला , मंत्री धीरज बंका एवं बागला परिवार द्वार गणेश पूजन कर मन्दिर में विराजे वीर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी पूजन कर विभिन्न प्रकार के फल एवं मिष्ठान अर्पित कर श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमे का भोग अर्पित किया ।
इस अवसर पर पूरा मन्दिर परिसर हारे के सहारे की जय – लखदातार की जय जयकारों के गूंज उठा ।
द्वाशी के दिन श्री श्याम प्रभु का प्रिय भोग खीर चूरमा को लेने भक्तगण कतारबद्ध होकर प्राप्त कर रहे थे साथ ही श्री श्याम मण्डल के कार्यकर्ता आए हुए भक्तजनों को शुद्ध पिय जल का वितरण कर रहे थे तथा उनके चरण पादुका को रखने की उत्तम व्यवस्था बना हुआ था । आज के खीर चूरमा का भोग श्री श्याम मन्दिर में ही निर्मित किया गया तथा 300 से ज्यादा भक्तजनों प्रसाद प्राप्त किया , तत्पश्चात अयोध्या श्री राम मन्दिर के प्रथम स्थापना दिवस पर श्री श्याम मन्दिर में दीपोत्सव मनाया गया साथ ही मण्डल के सदस्यों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठक एवं संकीर्तन का कार्यक्रम किया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सारस्वत, विकाश पाडिया , ज्ञान प्रकाश बागला , जितेश अग्रवाल , नितेश केजरीवाल , प्रियांश पोद्दार, राकेश सारस्वत, नितेश लखोटिया, अमित जलान का सहयोग रहा ।