रांची: रांची यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट ‘रीझ-रंग’ में टीआरएल संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजयी टीम को गोल्ड मेडल दिया गया. स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के छात्र-छात्राओं ने कलशा नृत्य की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया था. बेहतरीन प्रदर्शन पर टीम मैनेजर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि यह तो आगाज है अंजाम अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम 8 से 12 जनवरी 2025 तक पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्सव में गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति की छाप छोड़ेगी.
रांची यूनिवर्सिटी के नागपुरी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नंद तिवारी एवं डॉ रीझू नायक ने कहा कि नागपुरी विभाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. छात्रों में अपार क्षमता है. उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्वविद्यालय में नागपुरी विभाग के छात्र परचम लहराएंगे. दूसरी ओर छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन और उपलब्धि पर पूरे संकाय में खुशी की लहर है. रवि कुमार, पूनम भगत, अनूप गाड़ी, राजकुमार, प्रभा हेमरोम, बसंती मुण्डा और चंदा देवी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
विजयी नृत्य दल में सरस्वती कुमारी, आरती लिंडा, काजल कुमारी, संगीता कुमारी, कल्पना उरांव, प्रीति लकड़ा, सोनी कुमारी, गुड़िया कुजूर, सुहानी लिंडा, उषा कुमारी एवं ढांक, नगाड़ा, झांझ व शहनाई पर क्रमशः सुनील कुमार महतो, सोनू सपवार, दीपक उरांव, आशीष महतो मुख्य थे.