
डेस्क: लखनऊ में आयोजित ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज में है। राजनाथ ने स्पष्ट कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर का ट्रेलर ही काफी था, जिससे पाकिस्तान को यह समझ आ गया कि भारत अगर पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो जरूरत पड़ने पर क्या कर सकता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है।”
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस समेत कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस सटीक हमले से पाकिस्तान हिल गया और तत्काल युद्धविराम की मांग करने लगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने सीजफायर भी अपनी शर्तों पर ही किया था।
राजनाथ सिंह ने कहा, “जब ब्रह्मोस की चर्चा होती है, तो यह सिर्फ एक मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की ताकत, आत्मनिर्भरता और विश्वसनीयता का प्रतीक है। ब्रह्मोस हमारी एयरफोर्स, नेवी और आर्मी की रीढ़ है।” उन्होंने बताया कि लखनऊ रक्षा उत्पादन का नया केंद्र बन रहा है और यहां बनी ब्रह्मोस यूनिट अगले वित्तीय वर्ष तक 3000 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करेगी। इससे उत्तर प्रदेश सरकार को 500 करोड़ रुपये GST के रूप में प्राप्त होंगे।
रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने पिछले एक माह में दो देशों के साथ 4000 करोड़ रुपये के रक्षा समझौते किए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस अब “ग्लोबल ब्रांड” बन चुका है और ‘मेड इन इंडिया’ अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि दुनिया में सम्मान का प्रतीक है। राजनाथ सिंह ने कहा कि फिलीपींस के साथ ब्रह्मोस निर्यात का कॉन्ट्रैक्ट भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने में रक्षा क्षेत्र की भूमिका अहम होगी। “हमारा लक्ष्य सिर्फ रक्षा उत्पादन नहीं, बल्कि तकनीकी नेतृत्व हासिल करना है,” राजनाथ ने कहा।



