झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता का सख्त निर्देश, किसी भी हाल में नहीं हो अफीम की खेती
चतरा: झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता मंगलवार को चतरा पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय सभागार में बैठक कर अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अफीम की खेती नहीं हो. बैठक में चतरा के अलावा हजारीबाग और लातेहार के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि इलाके में की गयी अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट करें. इसके लिए सभी समन्वय बना कर कार्रवाई करें. जीरो टॉलरेंस के मिशन को कामयाब करें. अफीम की खेती और नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और झारखंड को नशामुक्त बनाएं.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि झारखंड में किसी भी हाल में अफीम की खेती नहीं हो. इस पर रोक के लिए पहली बैठक चतरा में की गयी है. उन्होंने पोस्ता नष्ट अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. पोस्ता की खेती कराने वाले बड़ी मछलियों को पकड़ा जाएगा. अफीम और अन्य मादक पदार्थों के कारोबार से अर्जित संपत्ति अटैच की जाएगी. यह कार्रवाई अगले माह से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले बार की तुलना में इस बार पोस्ता की खेती कम हुई है. इसे किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा. जिस क्षेत्र से पोस्ता से अफीम निकालने की सूचना मिलेगी, वहां के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
आईजी एएस माईकल राज, डीआईजी स्पेशल ब्रांच एस कार्तिक, डीआईजी सुनील भास्कर, चतरा उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय, पुलिस विभाग, वन और कृषि विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ स्पेशल ब्रांच, सीआईडी के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.