जम्मू-कश्मीर के नरगोटा में सीजफायर के उल्लंघन के दौरान आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है। हमले की सूचना पर सेना और पुलिस बल के संयुक्त बल ने इलाके की घेराबंद कर दी हैआतंकी हमला और आतंकियों की तलाश की जा रही है।