Search
Close this search box.

पश्चिमी सिंहभूम के हिरणी फॉल, कंसरा मंदिर और नकटी डैम पर उमड़े पर्यटक, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिमी सिंहभूम-नववर्ष के पहले दिन बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के हिरणी फॉल, नकटी डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. कंसरा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने परिवार के साथ मां कंसरा देवी की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद थी.

टेबो घाटी के प्रसिद्ध हिरणी जलप्रपात एवं नकटी डैम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. यहां लोग डीजे पर डांस करते और पिकनिक मनाते नजर आए. हिरणी फॉल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के साथ कंसरा मंदिर एवं नकटी डैम में मौजूद थे. शाम 5 बजे के बाद नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने सभी से घर वापस होने की अपील की.

पर्यटनकर्मियों ने सैलानियों से हिरणी फॉल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया. सैलानियों की सुरक्षा को लेकर दिनभर पिकनिक स्थलों पर पुलिस तैनात रही. हिरणी फॉल में भी शाम पांच बजते ही सभी सैलानियों को पिकनिक स्थल खाली करने का निर्देश दिया गया, ताकि वे घर सुरक्षित पहुंच सकें.

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!