Post Views: 62
खूंटी : वर्ष 2025 के पहले दिन जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 75इ पर पंजाबी कोठी पुल के मोड़ पर बुलेट (जेएच 01ईपी-7162) और होंडा साईन (जेएच 01बीसी-1827) की सीधी टक्कर में होंडा साईन के चालक सेगा मुईंया (25 वर्ष) और बुलेट चालक सुधांशु कुमार जायसवाल (20 वर्ष) मौत हो गई। सेगा भुईंया पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के सिदमा गांव का निवासी था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का का निवासी था। बुलेट पर सवार दो अन्य युवक कांटाटोली निवासी विक्की कुमार और गोड्डा निवासी आकाश कुमार महतो के नाम शामिल हैं।