विराट कोहली ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड, सिडनी में कर दिया बड़ा कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए नाबाद 74 रन की पारी खेली और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। दो मैचों में लगातार शून्य पर आउट होने के बाद कोहली ने सिडनी में बल्लेबाजी का ऐसा नमूना पेश किया जिसने हर किसी को उनकी पुरानी लय की याद दिला दी।
सीरीज के पहले दो मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली पर दबाव था। तीसरे वनडे में उन्होंने शुरुआत में सावधानी दिखाई, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उनका क्लासिक टाइमिंग और स्ट्रोक प्ले लौट आया।
कोहली ने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा (121)* के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने 237 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से मात दी।
अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
अब कोहली के नाम 14,235 रन (293 पारियां) दर्ज हैं, जबकि संगकारा के नाम 14,234 रन (380 पारियां) हैं।
उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 18,426 रन बनाए हैं।
‘चेज़ मास्टर’ का दबदबा कायम
विराट कोहली वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक 50+ स्कोर (70 बार) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली की निरंतरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वनडे में 50 से अधिक औसत रखने वाले टॉप बल्लेबाजों में वह अकेले हैं।
इसके साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: मां ने ‘हड़िया’ बेचकर बेटी को बनाया एथलीट, पाकिस्तान में देश के लिए दौड़ेगी झारखंड की बसंती
रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस पारी ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित किया कि यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट के स्वर्ण युग की प्रतीक है।
सिडनी की पिच पर दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य, क्लास और पावर हिटिंग का बेहतरीन मिश्रण दिखाया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।



