Post Views: 93
आदित्यपुर:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक के पास बीडीएस मॉल के सामने 26 वर्षीय युवक शुभम राज (पिता विनोद राम) की चार अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट में मौत हो गई। घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे की है। शुभम राज एस टाइप फ्लैट संख्या 2-3 में रहता था।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, बीडीएस मॉल स्थित डामरो फर्नीचर के पास सफेद रंग की एक्सयूवी कार में सवार युवकों से शुभम राज का किसी बात पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार चार युवकों ने डंडे और पाइप से शुभम की जमकर पिटाई की। मारपीट के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। घटना के बाद हमलावर अपनी कार लेकर फरार हो गए।
इलाज के दौरान मौत
सूचना मिलने पर शुभम के बड़े भाई कुंदन और उनके दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में गंगोत्री नर्सिंग होम पहुंचाया। वहां से उसे टीएमएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
शव का पोस्टमार्टम स्थगित