अफगानिस्तान ने पाक याद दिलाईऔकात, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और ISI प्रमुख का वीजा किया रिजेक्ट

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव तेज हो गया है। तालिबान सरकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक और दो अन्य सीनियर जनरलों के अफगानिस्तान दौरे के वीजा अनुरोध को रिजेक्ट कर दिया। अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की ने कहा कि तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा पर आक्रामकता के जवाब में यह कदम उठाया है।
अफगानिस्तान ने पक्तिका प्रांत में नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक और एयरस्पेस उल्लंघन का हवाला देते हुए इस यात्रा को अनुमति नहीं दी। तालिबान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब उनके नागरिकों पर हमले हो रहे हैं, तब कोई पाकिस्तानी डेलिगेशन अफगानिस्तान नहीं आ सकता। यह संदेश तालिबान की ओर से यह भी है कि वे पाकिस्तान से केवल अपनी शर्तों पर ही बातचीत करेंगे।
तालिबान के विदेश मंत्री ने बताया कि अभियान के दौरान मित्र देशों सऊदी अरब, कतर और UAE ने युद्ध बंद करने का अनुरोध किया था और अफगानिस्तान ने सहमति दे दी।
स्थिति बिगड़ने के बाद चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने की अपील की। चीन ने कहा कि दोनों देश उसके मित्र हैं और आपसी विवादों को संवाद और परामर्श के जरिए सुलझाया जाना चाहिए ताकि संघर्ष बढ़ने से रोका जा सके और क्षेत्र में स्थिरता बनी रहे।
इसे भी पढ़ें: RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान में 1535 पदों पर सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
पाकिस्तान सेना ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर रातभर हुई झड़पों में कम से कम 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तालिबान से जुड़े 200 से अधिक आतंकवादी मार गिराए गए। दूसरी ओर तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि इस संघर्ष में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और करीब 30 घायल हुए।
इस घटनाक्रम ने क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।