https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar newsPolitics
Trending

Bihar Chunav 2025: योगी आदित्यनाथ का दरभंगा रोड शो, लाखों लोगों ने लगाए जोश भरे नारे, एनडीए को मिला मजबूत समर्थन

बिहार चुनाव, दरभंगा में योगी आदित्यनाथ का धमाकेदार रोड शो, एनडीए के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में धमाकेदार रोड शो किया। बिहार चुनाव 2025 योगी आदित्यनाथ रोड शो ने पूरे इलाके में एनडीए के पक्ष में जोश भर दिया। लोहिया चौक से शुरू होकर मछली चौक तक चला यह रोड शो भारी भीड़ से गूंज उठा। लोग कमल के फूल और झंडे लहराते हुए योगी जी के साथ चले। दरभंगा रोड शो में युवाओं और महिलाओं का खासा उत्साह दिखा। भाजपा और एनडीए को मजबूत बनाने के लिए यह रोड शो बहुत कारगर साबित हुआ। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार की जनता मोदी जी के साथ है।

दरभंगा रोड शो में क्या-क्या हुआ? भारी भीड़ का स्वागत

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025

बिहार चुनाव प्रचार अंतिम दिन पर योगी आदित्यनाथ दोपहर में दरभंगा पहुंचे। लोहिया चौक से रोड शो की शुरुआत हुई। सड़कों पर लाखों लोग जमा हो गए। छतों पर भी भीड़ लगी रही। लोग योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, जय श्री राम, भारत माता की जय, मिथिला धाम की जय, माता जानकी की जय और हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। हाथों में कमल के निशान वाले पोस्टर और झंडे लिए लोग आगे बढ़ते गए। कई जगह फूल बरसाए गए। फुलझड़ियां और पटाखों से स्वागत हुआ। युवाओं ने सबसे ज्यादा जोश दिखाया। सामाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रोड शो मछली चौक पर समाप्त हुआ, जहां योगी जी ने जनसभा को संबोधित किया।

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा? एनडीए के पक्ष में अपील

मंच पर चढ़ते ही योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा वासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “आज के इस ऐतिहासिक रोड शो में दरभंगा के लोगों ने जो उत्साह दिखाया है, खासकर युवाओं और सामाजिक संगठनों ने, इसके लिए मैं सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं।” योगी जी ने बिहार की प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने से बिहार में विकास तेज होगा। मोदी जी की योजनाओं से गरीबों को फायदा पहुंचेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले कि बिहार को लूटने वालों को अब वक्त आ गया है। योगी आदित्यनाथ बिहार रोड शो में उन्होंने वादा किया कि एनडीए सत्ता में आई तो बिहार को उत्तर प्रदेश जैसा मजबूत राज्य बनाएंगे। लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।

बिहार चुनाव 2025 में योगी का रोड शो क्यों खास? प्रभाव क्या पड़ेगा?

दरभंगा बिहार चुनाव में यह रोड शो एनडीए के लिए बड़ा बूस्टर साबित हुआ। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है। प्रचार खत्म होने से ठीक पहले योगी जी का आना भाजपा प्रत्याशी लक्षेश्वर पासवान को फायदा देगा। दरभंगा मिथिला क्षेत्र का महत्वपूर्ण जिला है। यहां रामायण से जुड़ी विरासत है, जिसका जिक्र योगी जी ने किया। लोगों में मोदी-योगी की जोड़ी को लेकर भरोसा बढ़ा। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता चुप्पी साधे रहे। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह रोड शो वोटों में 5-7 फीसदी का इजाफा कर सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव रोड शो से स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जैसे बाढ़ नियंत्रण, रोजगार और विकास।

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!