https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
International

पाकिस्तान-अफगान सीमा पर झड़प, दोनों पक्षों ने भारी नुकसान, पाकिस्तान का दावा-मार गिराए 200 तालिबानी लड़ाके

डेस्क: शनिवार रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर हुई झड़प में दोनों देशों को बड़ा नुकसान हुआ। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने 200 से अधिक अफगान तालिबान लड़ाकों को मार गिराया, जबकि 23 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। वहीं अफगानिस्तान का कहना है कि उसने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने के अलावा 25 पाकिस्तानी चौकियां अपने कब्जे में ली हैं।

अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि शनिवार रात 12 बजे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई, जब सऊदी अरब और कतर ने मध्यस्थता की। उन्होंने बताया कि अफगान सीमाओं की स्थिति अब नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लग गई है।

मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अफगान बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियां अपने कब्जे में ली हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर काबुल और पूर्वी क्षेत्रों में बमबारी का आरोप लगाया था, जिसे पाकिस्तान ने खारिज किया।

भारत दौरे पर आए अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की ने कहा कि अफगानिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है और बातचीत के लिए द्वार खुले हैं। मुतक्की ने कहा, “हम स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं, लेकिन अगर शांति प्रयास सफल नहीं होते तो हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं।”

पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने जवाबी कार्रवाई में 19 अफगान चौकियों और कथित आतंकियों के ठिकानों पर कब्जा किया। पाकिस्तान ने इन हमलों को अफगान बलों की “बिना उकसावे की कार्रवाई” बताया।

मुतक्की ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपने देश में उग्रवाद पर नियंत्रण करे। उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान में TTP के कोई ठिकाने नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने भारत के साथ अफगानistan के करीब जाने के कारण हमला तेज किया, तो मुतक्की ने जवाब दिया, “यह सवाल पाकिस्तान से पूछिए। हमारा किसी से कोई टकराव नहीं है, हमारा दिल बड़ा है।”

ये भी पढ़ें: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले पर ममता बनर्जी के बयान पर छिड़ा विवादों , विपक्ष ने साधा निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!