Search
Close this search box.

धनबाद में दहेज के लिए बहू को मार डाला, पति और सास समेत चार गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद-धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह से 38 वर्षीया महिला अपराजिता कुमारी का शव बुधवार को बरामद हुआ है. पुलिस ने राजगंज कतरी पुल से शव को बरामद किया. इस मामले में मृतका के पति नीरज कुमार झा, सास शोभा देवी, ननद बिनीता देवी और संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ससुर काशीनाथ झा और भगिनी सृष्टि कुमारी की तलाश की जा रही है. मृतका की मां गिरीश देवी ने कहा कि उनकी इकलौटी बेटी को ससुरालवालों ने दहेज के लिए मार डाला.

मृतका अपराजिता कुमारी पिछले 25 दिनों से लापता थी. उसका मायके बिहार के बेगूसराय जिले के शोखारा उच्च टोला में है. गिरीश देवी ने अपनी इकलौती पुत्री अपराजिता कुमारी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जबकि मृतका के पति नीरज झा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 15 दिसंबर को घर से लापता होने का थाने में सनहा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी थी.

मृतका का डेढ़ साल का बच्चा रहने और उसके लापता होने की सूचना पर पुलिस ने महिला के पति, सास और ननद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसके बाद मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. पति ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि शव को झोले में रखकर उसने कतरी पुल के पास फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका के डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने नानी के हवाले कर दिया है. मृतका की मां गिरीश देवी ने कहा कि उनकी इकलौती पुत्री को ससुरालवाले दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. उनकी बेटी की शादी 13 मई 2022 में हुई थी.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai