https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
crimeEastern StatesState

लखनऊ में FSDA की बड़ी कार्रवाई, चिनहट में पकड़ी गई मिलावटखोरी की फैक्ट्री

त्योहारी सीजन में आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए लखनऊ के चिनहट इलाके में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (FSDA) ने बड़ी छापेमारी की। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां दो कंपनियों में एक्सपायर खाद्य उत्पादों को दोबारा पैक कर बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है।

सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में FSDA की टीम ने चिनहट के मटियारी कॉलोनी स्थित विद्या ऋषि इंडिया हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और दिव्य लाइफ प्राइवेट लिमिटेड पर शनिवार को कार्रवाई की। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली और एक्सपायर सामग्री बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘साहब, विधायक जी 5 साल से गायब हैं’, लालू यादव के जनता दरबार में RJD MLA की शिकायत, वीडियो वायरल

152 किलो नकली मसाले और एक्सपायर दालें बरामद

कार्रवाई के दौरान टीम ने 152 किलो से अधिक नकली मसाले और खराब दालें जब्त कीं। इनमें धनिया पाउडर, फिश मसाला, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला और लगभग 40 किलो दालें शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि जब्त माल की कीमत करीब 95 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही डायबो केयर, नारी शक्ति जैसे फूड सप्लीमेंट और दिव्य फ्लेवर्ड वाटर भी सीज किया गया।

मसालों और सप्लीमेंट्स के कई नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारों पर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग का कहना है कि खरीदारी के समय उत्पादन तिथि, एक्सपायरी डेट और पैकेजिंग की गुणवत्ता जरूर देखें। सस्ते सामान के लालच में स्वास्थ्य से समझौता न करें।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!