Search
Close this search box.

Painful accident:-कोडरमा घाटी में दर्दनाक हादसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाइक सवार पुत्र की मौत, पिता घायल

कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत कोडरमा घाटी में बुधवार को देर शाम दर्दनाक हादसा में पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घाटी के नौवां माइल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक बच्चे की मौत हो गई है। औरंगाबाद निवासी आलोक कुमार सिन्हा अपने पुत्र लक्षित कुमार (7) के साथ बुधवार को बाइक से कोडरमा से अपने पैतृक गांव औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। इसी बीच कोडरमा घाटी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिसमें उनके बेटे लक्षित की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आलोक सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर कोडरमा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। ज्ञात हो कि आलोक सिन्हा वर्तमान में डोमचांच उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं और वे अपने पत्नी व बच्चे के साथ कोडरमा के राजा तालाब के समीप रहते हैं। घटना के पश्चात लक्षित की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें