चाईबासा: सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने रविवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा से उनके आवासीय कार्यालय में भेंट वार्ता कर एन.एच. 75 (ई ) में एन. एच.विभाग की लापरवाही से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राजाराम गुप्ता ने कहा कि एन. एच.75 (ई) स्थित मुफस्सिल थाना के समीप विभाग के संवेदक द्वारा नाली निर्माण को लेकर कई माह पूर्व से गड्ढा कर छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। यही स्थिति चाईबासा से हाटगम्हरिया मार्ग का भी है।
इस पर मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में एन. एच. मार्ग में किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो कार्यपालक अभियंता के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि तक भी एन. एच. 75 (ई) चाईबासा हाटगम्हरिया मार्ग का निर्माण पूर्ण नहीं किया जा सका। इसके लिए एन. एच. विभाग एवं संवेदक पूर्णता दोषी है। इसपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
वही मंत्री श्री बिरुवा ने राजाराम गुप्ता द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। तथा चाईबासा क्षेत्र में किन-किन मार्गो में स्पीड ब्रेकर एवं रंबल स्ट्रिप लगाए जाने की आवश्यकता है, उन मार्गों को चिन्हित कर नगर परिषद एवं संबंधित विभाग को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
![newsmedia kiran.com](https://secure.gravatar.com/avatar/c99858895218912030fb34a1cb49d1f8?s=96&r=g&d=https://newsmediakiran.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)