रामगढ़ :फिरौती के लिए अपहरण किए युवक को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया,अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

रामगढ़ :जिले की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गए अनिल कुमार नामक युवक को हजारीबाग शहर के लोहसिंगना इलाके से सकुशल मुक्त करा लिया है. अपहरण के एक आरोपी मो.अशफाक उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ बस स्टैंड से युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा रही है. फिरौती की रकम न देने पर अपराधी अपहरण किए गए युवक की हत्या की भी धमकी दे रहे थे. सूचना मिलते ही मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम गठित की गई. इस टीम ने तकनीक के आधार पर अपहरण का लोकेशन ट्रैक किया और हजारीबाग शहर के लोहसिंगना इलाके में छापामारी
अभियान चलाया.पुलिस जब लोकेशन ट्रैक करते हुए लोहसिंगना मैदान पहुंची, तो वहां दो लोग भागते हुए दिखे. इस पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा. उसने अपना नाम तौसिफ जावेद बताया. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि अपहरण युवक को कबाड़ में तब्दील एक बस के भीतर बांधकर रखा गया है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल बरामद कर लिया.इस मामले में गिरफ्तार अशफाक उर्फ राजू हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.पुलिस इस मामले में तफ्तीश जारी रखते हुए अपहरणकर्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



