Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर में कु*ख्यात अपराधी अजीत राय की गो*ली मारकर ह*त्या, बिहार से झारखंड तक दर्ज थे कई एफआईआर

Murder in Bihar

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Murder in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में कुख्यात अपराधी अजीत राय को गोली मारकर हत्या कर दी गई। 35 साल के अजीत, जो सीतामढ़ी के गुरदह गौसनगर का रहने वाला था, पर बिहार और झारखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर्स कॉलोनी में हुई वारदात
मुजफ्फरपुर के डॉक्टर्स कॉलोनी में यह हत्या उस समय हुई, जब अजीत अपनी एक दोस्त के किराए के मकान पर पहुंचा था। दो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिनमें चार गोलियां उसके सीने और पेट में लगीं। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अजीत की मौत मौके पर ही हो गई थी। यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई।
अजीत का आपराधिक इतिहास
अजीत राय चुन्नू ठाकुर गिरोह का शार्पशूटर था और उस पर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और झारखंड में हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर मामले दर्ज थे। वह हाल ही में डॉक्टर्स कॉलोनी में एक नया मकान बनवाकर 4 जून को उसमें शिफ्ट होने वाला था। पुलिस को शक है कि यह हत्या निजी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अजीत की दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। यह महिला पिछले 15 दिनों से किराए के मकान में रह रही थी और उसके पति का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। सदार SDPO-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। अहियापुर SHO रोहन कुमार ने पुष्टि की कि मामला निजी रंजिश से जुड़ा हो सकता है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस हत्या के बाद मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग और पुलिस इस बात की आशंका जता रहे हैं कि यह गैंगवार का हिस्सा हो सकता है। अजीत की हत्या ने एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध और गैंगस्टरों की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस कर रही गहन जाँच
पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह घटना बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी वारदातों पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए।
Sudhanshu Tiwari
Author: Sudhanshu Tiwari

Writer

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!