Simaria DSP Pradeep Kumar suspended.:महिला से अवैध संबंध मामले में सिमरिया डीएसपी प्रदीप कुमार सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई के आदेश

रांची| मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा जिले के सिमरिया डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि डीएसपी प्रदीप कुमार के आचरण से पुलिस की छवि और गरिमा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री का आदेश
मुख्यमंत्री ने प्रदीप कुमार, तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस, रांची, के निलंबन और विभागीय कार्रवाई के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उनके आचरण को अनुशासनहीनता और सेवा शर्तों के उल्लंघन के रूप में देखा गया, जिससे यह सख्त कदम उठाया गया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस जांच में सामने आया कि डीएसपी प्रदीप कुमार का एक महिला से अवैध संबंध था। जब महिला के पति को इस बारे में जानकारी मिली, तो उसने प्रदीप कुमार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद महिला के पति ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर मामले की जांच और डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जांच में दोषी पाए गए
पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई जांच में प्रदीप कुमार दोषी पाए गए। रिपोर्ट में उनके आचरण को अनुचित माना गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके निलंबन को मंजूरी दी। मामला उस समय का है जब प्रदीप कुमार एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड), रांची में तैनात थे। वर्तमान में वह सिमरिया एसडीपीओ के रूप में कार्यरत थे।
पुलिस विभाग में हलचल
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि अनुशासनहीनता और आचार संहिता के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। प्रदीप कुमार के खिलाफ अब विभागीय जांच आगे बढ़ेगी, जिसके आधार पर उनके भविष्य का निर्णय होगा।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



