टेंट दुकान के मालिक ने रामगढ़ कॉलेज के पास लगाई थी अपनी गाड़ी
रामगढ़। शहर में एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने रामगढ़ कॉलेज जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपए उड़ा लिए हैं। यह घटना रामगढ़ शहर की जेजे टेंट के मालिक अजय कुमार महतो के साथ घटी है। चोरों ने जैसे ही गाड़ी की डिक्की का शीशा तोड़ा वह रूपयों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनकर लोगों ने शोर मचाया। अजय कुमार जब वहां पहुंचे तो अपना सिर पीट लिए। रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 197/24 अंकित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है मामला
रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोसा निवासी अजय कुमार महतो पिता जीतन महतो ने डीएस कॉम्प्लेक्स में स्थित एक्सिस बैंक से 5 लाख रुपए निकले थे। फिर वे स्टाफ सचिन कुमार के साथ स्कॉर्पियो संख्या जेएच 24 ई 7771 से नईसराय एप्पल शोरूम पहुंचे। यहां उन्होंने मोबाइल खरीदा। बाद में रामगढ़ कॉलेज गेट के पास रोड किनारे लगाकर जी मार्ट के अंदर चले गए। थोड़ी देर बाद हल्ला होने पर बाहर निकले तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और रुपए गायब हैं।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि
रामगढ़ जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। एक के बाद एक चोरी, छिनतई की घटनाओं से शहर वासी परेशान है। लेकिन पुलिस के हाथ इन चोरों तक नही पहुंच पा रहे। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है और एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की इस घटना का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कंगाल रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है।