Search
Close this search box.

Unlicensed coal loading truck was caught: कोल माफिया डब्बू सिंह ने की फायरिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ने पर कोल माफिया द्वारा वन कर्मियों पर फायरिंग की गई। फायरिंग करने का आरोप कोयला माफिया डब्बू सिंह उर्फ गंगासागर सिंह पर लगा है। इसको लेकर मंगलवार को हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना में हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल बड़कागांव प्रक्षेत्र के उप वन परिसर पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि सोमवार की रात लुरंगा सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कोयला खनन कर ट्रकों से भेजने की सूचना पर साथी वनकर्मियों के साथ वह रात लगभग 8:30 बजे लुरंगा वन में गश्ती के लिए पहुंचे।
लुरंगा चौक के समीप एक कोयला लदा ट्रक (रजि. नं. JH02AH0358) दिखाई दिया, जिसे वन कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से आगे ले गया और कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद वन कर्मियों ने इसकी तत्काल सूचना अपने वरीय अधिकारी को भी दी।
उप वन परिसर पदाधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ ही देर बाद एक अल्टो कार में सवार पांच व्यक्ति लोहे की रॉड और लाठियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके बाद इस क्षेत्र में कार्यरत कोयला माफिया गंगासागर सिंह उर्फ डब्बू सिंह जो नया मोड़, कुजू, रामगढ़ का रहने वाला है, महेंद्र प्रसाद जो गिद्दी का रहने वाला है, वह अपने सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो, थार और 10-12 बाइक पर सवार लगभग 35-40 हथियारबंद व्यक्तियों के साथ वहां पहुंचा। डब्बू सिंह ने बंदूक लहराते हुए कहा कि मेरी गाड़ी को रोकने की किसकी हिम्मत हुई ? उसे जान से मार देंगे। बड़कागांव रेंज के सभी स्टाफ को एक एक कर मारेंगे।
4-5 राउंड फायरिंग की गई
स्थिति तनावपूर्ण और जानलेवा होते देख वनकर्मी सरकारी गाड़ी में बैठकर मौके से जान बचाकर निकलने लगे। तभी डब्बू सिंह ने पीछे से चार-पांच राउंड फायरिंग की, जिनमें से दो गोलियां वनकर्मी के सरकारी बोलेरो वाहन के पिछले हिस्से में लगीं। सभी वन कर्मी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बड़कागांव रेंज कार्यालय पहुंचे।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!