Jamshedpur-बीस दिनों से गंदगी से बजबजा रहे मानगो को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने आमरण अनशन की घोषणा किया हैं विकास सिंह ने कहा कि आमरण अनशन की घोषणा ने सभी सोए हुए जिम्मेदार नेता को जगा दिया हैं विकास सिंह ने कहा कि उन्हें तनिक भी इसका अंदाज रहता की कि उनके आमरण अनशन की घोषणा के बाद सभी जनप्रतिनिधि जाग जाएंगे तो वें यह घोषणा समस्या उत्पन्न होने के प्रथम दिन ही कर देते ।