Search
Close this search box.

पीएलएफआई के तीन उग्रवादी बकसपुर जंगल से गिरफ्तार, कट्टा और गोली बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खूंटी : खूंटी जिला अंतर्गत जरियागढ़ थाने की पुलिस ने एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में बकसपुर जंगल में छापामारी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर ली है, जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत कुली गांव निवासी प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुर किनूटोली निवासी कमलेश गोप उर्फ लंबू और बड़का रेगरे के रामदयाल सिंह उर्फ करमदयाल सिंह के नाम शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें