Search
Close this search box.

पोस्ट ऑफिस में शराब पार्टी पर गिरी गाज: Three employees suspended,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर। टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने की घटना पर डाक विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। वायरल वीडियो के आधार पर की गई जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक को ड्यूटी से हटा दिया गया।
यह मामला 3 मई 2025 की रात का है, जब टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा खुलेआम शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना की गूंज मीडिया के जरिये केंद्रीय संचार मंत्रालय तक पहुंची, जिसके बाद संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आते ही विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।
डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ ने मामले की जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एलएसजी डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं, ग्रामीण डाक सेवक बीपीएम सूरज कुमार साहू को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
डाक विभाग ने इस घटना को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कार्रवाई की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!