छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा वार, मुठभेड़ में 17 ढेर, एरिया कमेटी कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई भीषण मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे दक्षिण बीजापुर के घने जंगलों में शुरू हुई और शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। ऑपरेशन में 1,000 से अधिक जवान शामिल थे।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बीजापुर एएसपी ने पुष्टि की कि डीआरजी, सीआरपीएफ की 5 कोबरा यूनिट और 229वीं बटालियन इस ऑपरेशन में शामिल हैं। आईजी पी. सुंदरराज खुद ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
पहले भी नक्सलियों को हुआ था बड़ा नुकसान
पुलिस ने बताया कि इस महीने राज्य में अब तक 26 नक्सली मारे जा चुके हैं। इससे पहले 12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे। 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर में एक गाड़ी को आईईडी से उड़ाकर आठ पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया था।
IED ब्लास्ट में दो जवान घायल
इसी दौरान बीजापुर में एक अन्य घटना में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। घायल जवान सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम का हिस्सा थे। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
नक्सली कमांडर का आत्मसमर्पण
कोंडागांव जिले में नक्सल संगठन को झटका देते हुए उनके टेक्निकल एरिया कमेटी के कमांडर गीजरू राम उसेंडी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसेंडी पर पांच लाख रुपये का इनाम था और वह नक्सलियों के लिए देशी बंदूक और अन्य हथियार बनाने में विशेषज्ञ था।
पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 219 नक्सली मारे गए थे। सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



