crime
Son saw from the window that his mother was hanging from a noose;प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत बगानटोला निवासी 30 वर्षीय रुपाली अर्जी ने शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृतका के पति राजेश अर्जी के अनुसार, रुपाली का ओडिशा निवासी शंकर नामक युवक से प्रेम संबंध था। चार महीने पहले वह अपने बच्चों के साथ प्रेमी के साथ हैदराबाद चली गई थी, लेकिन बाद में परिवार ने उसे समझा-बुझाकर वापस बुला लिया। शुक्रवार सुबह इसी मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच बहस हो गई, जिसके बाद राजेश घर से बाहर चला गया।
गुस्से में आकर रुपाली ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसके बेटे ने खिड़की से देखा कि मां फंदे से लटकी हुई है। उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी।
राजेश अर्जी ने बताया कि रुपाली पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



