रांची: विश्व हिंदू परिषद, झारखंड , धर्म प्रसार विभाग की बैठक प्रांत कार्यालय, किशोरगंज रांची में संपन्न हुई, जिसमें झारखंड के जनजाति समाज के बीच तेजी से हो रहे अवैध धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय धर्म प्रसार प्रमुख श्री सुधांशु मोहन पटनायक ने कहा जनजातीय समाज के हितों की रक्षा के लिए धर्मांतरण रुकना अति सेवा आवश्यक है। गांव- गांव में सत्संग एवं अन्य धार्मिक कार्यों से ग्रामीणों के बीच धर्म के प्रति जागृति लाने की आवश्यकता है इसके लिए विहिप कार्यकर्ताओं को सक्षम प्रयास करना होगा । क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद पांडे जी ने कहा समाज के बीच संतों का प्रवास होना चाहिए जिससे समाज में समरसता आएगी, धर्मांतरण रुकेगा।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, प्रांत उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान देवी सिंह, प्रांत मंत्री श्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सह मंत्री श्री मनोज पोद्दार, प्रांत संयोजक श्री रंगनाथ महतो, प्रांत धर्म प्रसार सहप्रमुख श्री सच्चिदानंद देव, प्रांत परियोजना सह प्रमुख श्रीमती रेणु जायसवाल ,श्री नवीन मिश्र सहित कई जिलों के धर्म प्रसार प्रमुख एवं टोली के सदस्य उपस्थित थे।