धनबाद: जिला में एक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी को महंगा पड़ गया।लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना जिले के भूली थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर की है। वहीं, प्रेमिका का कहना था कि शादी उसकी मर्जी के बगैर की गई है। वो प्रेमी के साथ ही जाएगी।
दरअसल, चंद्रपुरा तुरियो बस्ती का रहने वाला युवक मंगलवार को अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आजाद नगर पहुंच था। घर में गर्लफ्रेंड अकेली थी। तभी उसके परिजन आ गए।घर में युवक को देख शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। मौके पर युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
युवक का कहना था कि प्रेमिका ने ही उसे फोन कर बुलाया था। मामला थाना पहुंचने के बाद युवक व युवती के परिजन भी पहुंचे। दोनों के परिजनों का कहना है हमें इन लोगों से अब कोई मतलब नहीं है
4 साल से चल रहा था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग: युवक ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। डेढ़ साल पूर्व युवती की शादी हो गई। इसके बावजूद दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो रही थी। 8 माह पूर्व भी युवक गर्लफ्रेंड के ससुराल आया था और पकड़ा गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता के बाद मामला शांत हुआ था। युवक बेरमो में अपना ट्रैक्टर चलाता है।