Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव की चुनौती, तेजस्वी से कहा- राघोपुर की इन 2 जगहों पर हेलीकॉप्टर लैंड कराओ
लालू परिवार में 2 भाइयों का 'अद्भुत' घमासान। तेज प्रताप यादव ने राघोपुर में विकास न होने का 'शॉकिंग' आरोप लगाया।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार का आंतरिक घमासान एक बार फिर खुलकर सड़क पर आ गया है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही छोटे भाई और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव को एक ‘शॉकिंग’ चुनौती देकर बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है।
तेज प्रताप यादव ने यह चुनौती किसी और को नहीं, बल्कि खुद तेजस्वी यादव को उनके ही विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में विकास के मुद्दे पर दी है। उन्होंने तेजस्वी से राघोपुर की दो खास जगहों पर अपना हेलीकॉप्टर लैंड कराने को कहा है, जिसने आरजेडी के भीतर ‘अद्भुत’ खलबली मचा दी है।
Bihar Election 2025: हिम्मत है तो इन 2 गांवों में हेलीकॉप्टर उतारो
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा, “अगर तेजस्वी यादव ने राघोपुर में वाकई कोई विकास किया है, तो वह अपना हेलीकॉप्टर राघोपुर के चांदपुरा और जहांगीरपुर गांव में लैंड कराकर दिखाएं।”
तेज प्रताप यादव का यह बयान इसलिए ‘शॉकिंग’ है क्योंकि राघोपुर तेजस्वी यादव का अपना गढ़ है और वह यहां से विधायक हैं। अपने ही भाई द्वारा अपने ही ‘घर’ में विकास पर सवाल उठाए जाने से ‘इंडिया’ गठबंधन असहज हो गया है।
क्यों दी यह चुनौती?
तेज प्रताप यादव ने इस चुनौती का कारण भी स्पष्ट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राघोपुर वीआईपी सीट होने के बावजूद आज भी बुनियादी विकास से कोसों दूर है। उन्होंने दावा किया कि जिन दो गांवों (चांदपुरा और जहांगीरपुर) का उन्होंने नाम लिया है, वहां की हालत सबसे बदतर है।
तेज प्रताप यादव के मुताबिक, इन इलाकों में न तो ढंग की सड़कें हैं और न ही हेलीकॉप्टर उतरने लायक कोई समतल जगह। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर विकास हुआ होता तो हेलीपैड भी बना होता। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह सिर्फ तेजस्वी को ‘आईना’ दिखाने का काम कर रहे हैं।
‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ खुली बगावत
यह मामला सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित नहीं है। तेज प्रताप यादव ने राघोपुर सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ खुली बगावत कर दी है। वह राघोपुर में निर्दलीय उम्मीदवार गौतम कुमार के पक्ष में खुलकर प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने ऐलान किया है कि वह गौतम कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए राघोपुर में कैंप करेंगे। माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव राघोपुर में आरजेडी के टिकट बंटवारे से नाराज थे। वह अपने किसी करीबी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन तेजस्वी यादव ने उनकी सिफारिश को दरकिनार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर अब तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर अपना लिए हैं।
आरजेडी के गढ़ में ‘अद्भुत’ सियासी घमासान
राघोपुर लालू परिवार की परंपरागत और सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है। खुद तेजस्वी यादव यहां से विधायक हैं और इस सीट से उनकी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। ऐसे में, चुनाव के ऐन मौके पर तेज प्रताप यादव का यह बागी रुख ‘इंडिया’ गठबंधन को बड़ा राजनीतिक नुकसान पहुंचा सकता है।
एनडीए और बीजेपी को लालू परिवार की इस आंतरिक कलह पर चुटकी लेने का मौका मिल गया है। यह ‘शॉकिंग’ घमासान ऐसे समय में सामने आया है जब ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट होकर एनडीए को चुनौती देने का प्रयास कर रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तेज प्रताप यादव की इस खुली चुनौती का तेजस्वी यादव क्या जवाब देते हैं।



