रांची: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज सातवें दिन 30 दिसंबर,सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई.प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर नरेश पपनेजा, सरदार गुरदीप सिंह मल्होत्रा,भगवान दास मुंजाल,दिलीप सिंह,अशोक मुंजाल,कुलदीप बेदी,बी.आर मग्गो,सरदार गुरमीत सिंह,मनोहर लाल जसूजा की गलियों से होते हुए प्रकाश गिरधर,सोनू खुराना,गुलशन मुंजाल के फ्लैट से होकर हरविंदर सिंह बेदी,दीन दयाल काठपाल की गली होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 8.20 बजे समाप्त हो गई.सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने निशान साहिब जी को माला पहना कर और फेरी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से स्वागत किया.
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा,गूंज काठपाल,बबीता पपनेजा एवं जसपाल मुंजाल ने ” गुण निधान हरिनामा जपि पूरन होए कामा…… ” एवं ” भजहु गोबिंद भूलि मत जाहु
मानस जनम का एही लाहु……..” तथा ” गुर जैसा नाही को देव जिसु मसतकि भागु सु लागा सेव……. ” जैसे कई शबद गायन करते हुए साध संगत को निहाल किया.
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से कुशल मंगल की अरदास की.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन कल 31 दिसंबर को होगा तथा 6 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, इस उपलक्ष में रात 8:00 बजे से 1.00 बजे तक कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा रात 12:00 बजे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 4 जनवरी को रखे जाने वाले श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग होगा.
प्रभात फेरी में नरेश पपनेजा,हरविंदर सिंह बेदी,अशोक मुंजाल,आशीष ग्रोवर,दिनेश किंगर,राकेश काठपाल,कमल मुंजाल,सन्नी पपनेजा,राजेंद्र कटारिया,कुलदीप बेदी,सागर पपनेजा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,सुरेश मिढ़ा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,बसंत काठपाल,मोहित झंडई,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,इन्दर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई, आशीष दुआ,भगवान थरेजा,जितेश बेदी,हरीश तेहरी,भरत गाबा,कुणाल चूचरा,हरविंदर सिंह,गौरव मिढ़ा,पियूष मिढ़ा,मनीष गिरधर,अमन सचदेवा,कमल अरोड़ा, ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,हरदेवी मुंजाल,दुर्गी देवी मिढ़ा,रज्जो काठपाल,अंजू पपनेजा,कुसुम पपनेजा,ममता पपनेजा,खुशबू मिढ़ा,अंजू काठपाल,रजनी मक्कड़,नितिका पपनेजा,वीनू बेदी,अनिता ग्रोवर,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर, मंजीत कौर,किरण अरोड़ा,ममता थरेजा,ममता सरदाना,नीतू किंगर,सुषमा गिरधर,मनोहरी काठपाल,गूंज काठपाल,ऊषा झंडई समेत अन्य शामिल थे.