Search
Close this search box.

Trainer Dinesh Paswan from the Tata Steel Fire Department was present at the workshop:नोवामुंडी कॉलेज मे अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुवा: पश्चिम सिंहभूम जिला में 16 अप्रैल को नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में एक दिवसीय अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के एनएसएस इकाई एवं टाटा स्टील नोवामुंडी के अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की ओर से उपस्थित ट्रेनर दिनेश पासवान ने कार्यशाला में उपस्थित कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं को आग लगने की सभी सम्भावित कारणों, विभिन्न प्रकार के आग जैसे – एलपीजी सिलेंडर, विद्युत उपकरण, तेल, कपड़ा इत्यादि में आग लग जाना और उसकी तात्कालिन रोकथाम के सिद्धांतों की बुनियादी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों को आग से हमेशा सतर्कता बरतने और घर या मुहल्ले में आग लगने पर तत्काल नजदीकी फायर ब्रिगेड को सूचित करने की बात कही।
इसके पश्चात कॉलेज परिसर में सभी को एकत्रित कर आग लगने की स्थितियों को प्रयोगात्मक तरीके से प्रस्तुत करते हुए विभिन्न माध्यमों जैसे अग्निशमन यंत्र, बाल्टी, रेत आदि से आग पर कैसे नियंत्रण किया जाता है, का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक दिनेश ने आग बुझाने के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा बिंदुओं पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला।

कार्यशाला के समापन की जानकारी पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने अग्निशमन कर्मचारी एवं कॉलेज के एनएसएस विभाग के सभी सदस्यों को संदेश के माध्यम से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो, कुलजिंदर सिंह, मुकेश सिंह, साबिद हुसैन, धनी राम महतो, संतोष पाठक, राजकरण यादव, दिवाकर गोप, तन्मय मंडल, नरेश पान, भवानी कुमारी, शान्ति पुरती, सुमन चातोम्बा, क्रांति प्रसाद, जगन्नाथ प्रधान, दयानिधि प्रधान, गुरु चरण , अनिमेष, बिरूली सहित काफी संख्या में कॉलेज के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai