Search
Close this search box.

Couple living in a live-in relationship attacked with a sword: ,युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आदित्यपुर:सरायकेला-खरसावांजिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग गेट के पास बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े पर सोए अवस्था में टांगी से हमला कर दिया गया। इस हमले में युवक भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिला सीता मार्डी और मृतक भोला एक वर्ष से साथ रह रहे थे। सीता मार्डी विवाहित है और अपने पति राजेन्द्र मार्डी से पिछले एक साल से अलग रह रही थी। उनके चार बच्चे हैं। वहीं भोला बिरुआ भी विवाहित था और अपनी पत्नी व बच्चों से अलग सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए सीता के साथ रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह रिश्ता राजेन्द्र मार्डी को स्वीकार नहीं था। जब भी वह विरोध करने आता था, भोला उसे मारकर भगा देता था। बीती रात राजेन्द्र ने मौका पाकर कुलुपटंगा स्थित घर में घुसकर दोनों पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां भोला को मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

[the_ad_group id="44"]
error: Content is protected !!