झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले, टीबी रोगियों की जांच में लाएं तेजी

Health

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले, टीबी रोगियों की जांच में लाएं तेजी

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि टीबी बीमारी की रोकथाम के लिए संभावित टीबी    रोगी की जांच में तेजी लाना होगा। वे राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत काम करने वाले डेवलपमेंट पार्टनर रिच के समापन समारोह को रांची के एक होटल में  संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रधान  सचिव  स्वास्थ्य विभाग के संकल्पित सोच से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जिस तरह से कोरोना महामारी में राज्य ने  तैयारी कर विजय पाई। इसी तरह से  टीबी उन्मूलन में भी कार्य होना चाहिए। टीबी  रोग होने का मुख्य कारण कुपोषण भी है। अतः उन्होंने समाज के लोगों और कॉर्पोरेट  घरानों को निक्षय मित्र बन टीबी मरीज को गोद लेकर पोषाहार  देने का आग्रह किया। उन्होंने टीबी के क्षेत्र में कार्य करने वाले टीबी चैंपियन की सराहना करते हुए कहा की यह ऐसे लोग हैं जो समाज में किसी भी व्यक्ति के दुख दर्द को पहचानने में सक्षम है तथा टीबी रोगियों को जांच से लेकर इलाज पूर्ण करने तक सहयोग देते हैं क्योंकि यह लोग पूर्व में भी  टीबी रोगी रह चुके हैं तथा  स्वस्थ होने के पश्चात  टीबी चैंपियन के रूप में   सराहनीय  कार्य कर रहे हैंl  

कार्यक्रम में राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर कमलेश कुमार ने कहा की टीबी रोगियों की जांच में समाज का सहयोग अपेक्षित है एवं इस बीमारी के रोकथाम हेतु जन जन तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर सी के शाही सिविल सर्जन रांची ,डॉक्टर प्रभात कुमार उपनिदेशक डॉ रंजीत प्रसाद तीनों जिला  के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी , REACH संस्था के ऑपरेशन लीड डॉक्टर   कारवी  मजूमदार ,प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुब्रत मोहंती, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर एनिमा किसको के साथ ही टीबी चैंपियन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post