निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Health

निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

चाईबासा: आज मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा एवं चाईबासा जागृति शाखा द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बी. मार्डी द्वारा किया गया।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने सभी को अवगत कराया की कैंसर जैसी बीमारी हमें किस तरह खोकला कर देती है, एवं कैंसर मोबाइल वेन में  मैमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे, डेंटल चेयर, PAS व CA 125 मशीन, PAP SEMAR के जाँच किये जाते है।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर सलाहकार सदस्य मुकुंद रूंगटा जी, अनिल मुरारका,  प्रमोद नेवटिया, पुरुषोत्तम शर्मा, सुशील चोमाल, मण्डलिय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय सहायक मंत्री स्वेता जालान एवं वरिष्ठ सदस्य पवन गर्ग उपस्थित थे।  

इस कार्यक्रम के संयोजक युवा पियूष गोयल एवं संयोजका स्वीटी दोदराजका जी है।

संस्था के युवा सदस्य मुकेश अग्रवाल, अजय मोहता, गोविन्द मोहता, आदित्य राज अग्रवाल, आशीष चौधरी, विपुल दाहीम, हर्ष सुल्तानिया, मोहित सराफ, राघव खीरवाल और मोहित अग्रवाल कन्हैया गर्ग ने भी इस शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।
जागृति शाखा की अध्यक्ष सुनीता खेतान, सचिव लतिका अग्रवाल, चंदा अग्रवाल,नीतू टिब्रेवाल, रिंकी अग्रवाल, रीना भुत,पिंकी विजयवर्गी उपस्थित थे।

इस शिविर का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके शुरुआती पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना है । यह आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की समाज के प्रति स्वास्थ्य और कल्याण के प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Post