समाजसेवियों ने विक्षिप्त महिला को रिनपास में कराया भर्ती
समाजसेवियों ने विक्षिप्त महिला को रिनपास में कराया भर्ती
चाईबासा : समाजसेवियों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उपचार के लिए रांची कांके स्थित रिनपास ले जाकर भर्ती कराया। 65 वर्षीय महिला एक महीना पहले चाईबासा में बाज़ार में भटक रही थी। नाम-पता पूछने पर कुछ भी नहीं बता रही थी। समाजसेवी लक्ष्मी बरहा ने झींकपानी वृद्ध आश्रम से संपर्क कर लोगों की सहायता से संचार ओल्ड ऐज होम झींकपानी पहुंचाया l कुछ दिनों तक रहने के बाद आश्रम में देख रेख करने वालों ने बताया कि बुजुर्ग महिला मानसिक रोगी है अजीब हरकते कर रही है l यहां उनको रखना सही नहीं होगा l उनका बेहतर उपचार रांची कांके में ही हो पाएगा। लक्ष्मी बरहा ने हेल्पिंग हैंड्स चक्रधरपुर के संस्थापक जय कुमार से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और मदद करने के लिए आग्रह किया l उसके बाद डालसा को आवेदन देकर जानकरी दी गई एवं कानून प्रक्रिया के पश्चात समझसेवियों ने महिला को रिनपास कांके में ले जाकर भर्ती कराया.
इस कार्य में लक्ष्मी बरहा, जय कुमार एवं लालू कुजूर का अहम् भूमिका रही l
Related Post