जल्द ही दोनों आँखों से देख सकेंगे रंगीन दुनिया

Health

जल्द ही दोनों आँखों से देख सकेंगे रंगीन दुनिया, नेत्रहीन भाइयो के आँखों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: सालों से अंधेरे में जी रहे चाईबासा के रहने वाले दो भाई चंदन और सौरभ की जिंदगी में रोशनी की किरण दिखाई देने लगी है।अत्यंत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले दोनों भाई जन्म से ही दयनीय दशा में जीने को मजबूर थे। दोनों भाइयो की दोनों ही आँखों में रोशनी नही होने के कारण उन्हे रोजमर्रा की जिंदगी में भी तकलीफ उठानी पड़ती थी।लेकिन जब एक ट्वीट समाजसेवी नेहा निषाद के माध्यम से मंगलवार शाम को की गई तो न केवल प्रशासन बल्कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इलाज के लिए व्यवस्था कर जानकारी साझा करने के आदेश सिविल सर्जन को दिये। आपको बता दे कि आधार कार्ड न होने के कारण ये कई सालों से चिकित्सा के अभाव में दर दर भटक रहे थे परंतु अब खुद मुख्यमंत्री द्वारा इनको इलाज की व्यवस्था करवाई जायेगी। इस बात से नेत्रहीन भाइयो के परिवार वाले काफी खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा है।

Related Post