सीयूज़े में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, मिली मल्टीमीडिया स्टूडियो की सौगात

Education-

सीयूज़े में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, मिली मल्टीमीडिया स्टूडियो की सौगात

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अवसर पर कुलपति क्षिति भूषण दास ने कहा कि, हमे निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा करनी चाहिए। सीयूज़े में कुलपति महोदय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक रेडियो स्टेशन एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण मल्टीमीडिया स्टूडियो का भी उद्घाटन कुलपति महोदय द्वारा किया गया। सामुदायिक रेडियो स्टेशन से जल्द ही प्रसारण प्रारंभ होगा। उदघाटन करते हुए  कुलपति महोदय ने कहा कि स्टूडियो आधुनिक समय की माँग है तथा ये सुविधाएँ विद्यार्थियों को आधुनिक उन्नत शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी, डिजिटल युग में स्टूडियो शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवव्रत  सिंह ने कहा कि, मल्टीमीडिया स्टूडियो में विद्यार्थी अब कैमरा, वीडियो एडिटिंग, एंकरिंग, ग्राफ़िक एनिमेशन, प्रसारण तकनीक आदि का प्रशिक्षण अपने पाठ्यक्रम के दौरान ले सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, ग़ैरशैक्षणिक कर्मचारी, अधिकारी, विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post