एनआइटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अब तक का सर्वाधिक 1.23 करोड़ का पैकेज

Education-

एनआइटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अब तक का सर्वाधिक 1.23 करोड़ का पैकेज 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर/आदित्यपुर: एनआइटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) जमशेदपुर की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रुब्रिक के बेंगलुरु ब्रांच ने 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. एनआइटी जमशेदपुर के इतिहास में किसी कंपनी द्वारा संस्थान के किसी विद्यार्थी को दिया गया यह सर्वाधिक पैकेज है. वर्ष 2023 में संस्थान के विद्यार्थी को सर्वाधिक 82 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला था.

 

सृष्टि बिहार के भागलपुर की नवगछिया की रहने वाली है. उसने बाल भारती विद्यालय, नवगछिया से 10वीं की है, जबकि कोटा से 12वीं की है. पिता गोपाल चिरानिया बिजनेसमैन और मां ममता चिरानिया गृहिणी हैं. संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधर और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो एके चौधरी ने बताया कि इस वर्ष संस्थान में रिकॉर्ड 93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है.

संस्थान के छह विद्यार्थियों तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार व राहुल पांडेय को बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी ने सालाना 82-82 लाख रुपये वार्षिक का प्लेसमेंट ऑफर दिया है, जो इस वर्ष साॅफ्टवेयर कंपनी एटलसियन की ओर से दिया गया सबसे बड़ा ऑफर है.

प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 673 विद्यार्थियों (बी टेक में) में से 311 विद्यार्थियों को 10-10 लाख रुपये, 70 विद्यार्थियों को 20-20 लाख रुपये, 37 विद्यार्थियों को 30-30 लाख रुपये और 11 विद्यार्थियों को 50-50 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है. इस तरह से संस्थान के विद्यार्थियों को औसतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है.

अमेजन, ओरेकल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील व टाटा की सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निंजाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलोइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पावर, वेदांता.

Related Post