रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल में मना शिक्षक दिवस

Education-

रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल में मना शिक्षक दिवस, एचओडी डॉ सविता केसरी बोलीं, गुरुओं का हमेशा आदर एवं सम्मान करना चाहिए 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता   

रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग में धूमधाम से शिक्षक दिवस दिवस मनाया गया। विभाग के छात्रों एवं शोधार्थियों की ओर से शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, शाल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया गया। शिक्षकों ने भी छात्रों के समक्ष अपने विचार रखें और शिक्षक दिवस के महत्व पर रोशनी डाली। मंच संचालन प्रीति कुमारी, विक्की मिंज व गुड़िया कुजूर ने संयुक्त रूप से किया।

विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी ने कहा कि हमें सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए, उनकी बातों को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए, तभी हम एक स्वच्छ और शिक्षित समाज का निर्माण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान देने के साथ इस काबिल बनाते हैं कि व्यक्ति आगे चलकर समाज में सिर उठाकर चल सके। इसलिए, हमें अपने गुरुओं का हमेशा आदर एवं सम्मान करना चाहिए।
प्राध्यापक डॉ उमेश नन्द तिवारी ने कहा कि वास्तव में यह दिन हमें आत्मनिरीक्षण व आत्मचिंतन का अवसर प्रदान करता है। आज के दौर में मूल्यों और नैतिकता में गिरावट देखी जा रही है, ऐसे हालात में शिक्षकों की भूमिका पहले से कहीं अधिक अब बढ़ गयी है। 
डॉ नन्द किशोर साहु ने शिक्षक दिवस की सार्थकता पर विचार व्यक्त करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन को एक महान शिक्षक बताया। उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षक के व्यक्तित्व से भी प्रेरणा लेता रहता है।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो,   डॉ रीझू नायक, प्रवीण सिंह, नेहा भगत, आलोक मिश्रा, रवि कुमार, श्याम कंडुलना,सोनू सपवार, विक्की मिंज, उषा कुमारी, पुनम भगत, बुद्धेश्वर बड़ाईक, सुषमा कच्छप, सलोमी एक्का, अनुप कुमार, चन्द्रिका कुमारी, सूरज कुमार, बसंती देवी, प्रभा हेम्रोम, राजकुमार, निलोफर, किरण, के अलावा अन्य शिक्षक व शोधकर्ता उपस्थित थे।

Related Post