एक्सएलआरआइ में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के नए सत्र की हुई शुरुआत, पीजी डिप्लोमा के विद्यार्थियों की औसत उम्र है 43 साल
एक्सएलआरआइ में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के नए सत्र की हुई शुरुआत, पीजी डिप्लोमा के विद्यार्थियों की औसत उम्र है 43 साल
एक्सएलआरआइ में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. एआइसीटीइ एप्रूव इस ऑनलाइन कोर्स में कुल 97 विद्यार्थियों को एडमिशन मिला है.
सोमवार को नए सत्र की शुरुआत हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, डीन एडमिन एंड फाइनांस फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर संजय पात्रो उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को एक्सएलआरआइ की विरासत से अवगत कराया गया. बताया गया कि उक्त कोर्स को वर्ष 2022 में लांच किया गया था. इस कोर्स का यह तीसरा सत्र है. दो साल के इस कोर्स को एआइसीटीइ से मान्यता मिली है.
डिग्री हासिल करने से कहीं अधिक है सीखना और उसे प्रयोग करना : डायरेक्टर
इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. सभी का स्वागत करते हुए कहा कि एक्सएलआरआइ के इस कोर्स में चयन होना ही इस बात के लिए साबित करता है कि आप असाधारण हैं, आपमें प्रतिभा है. उन्होंने एक्सओएल प्रोग्राम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रोग्राम को वही कर पाते हैं जिन्हें इंडस्ट्री में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जरूरी यह नहीं है कि आपको दो साल के बाद डिग्री मिली जाएगी, जरूरी यह है कि आप दो साल के दौरान क्या कुछ सीखते हैं और उसे किस प्रकार अमल में लाते हैं.
कोर्स वार महत्वपूर्ण जानकारी
कोर्स- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- बिजनेस मैनेजमेंट ( ऑनलाइन )
कुल स्टूडेंट- 42
फीमेल रेशियो- 45 प्रतिशत
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- 80 प्रतिशत
एवरेज एज- 28.7 साल
वर्क एक्सपीरियंस- 7 साल
कोर्स - पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ( ऑनलाइन )
कुल स्टूडेंट- 31
फीमेल रेशियो- 70 प्रतिशत
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- 15 प्रतिशत
एवरेज एज- 29 साल
वर्क एक्सपीरियंस-6.5 साल
कोर्स- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - फाइनांस ( ऑनलाइन )
कुल स्टूडेंट - 24
फीमेल रेशियो- 29 प्रतिशत
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड- 33 प्रतिशत
एवरेज एज-43 साल
वर्क एक्सपीरियंस- 15 साल
कामकाजी लोगों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के मामले में एक्सएलआरआइ देश का पहला संस्थान : राणावीर सिन्हा
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राणावीर सिन्हा ने कहा कि एक्सएलआरआइ कामकाजी लोगों अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने वाला पहला संस्थान है. उन्होंने कहा कि आप एक शिक्षा यात्रा पर निकले हैं, जैसे-जैसे आप इस यात्रा पर आगे बढ़ेंगे, आपको असाधारण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त होगी.
Related Post