रांची विश्वविद्यालय: स्कूल ऑफ योग की तीन छात्राओं ने पास की वाईसीबी की परीक्षा

Education-

रांची विश्वविद्यालय: स्कूल ऑफ योग की तीन छात्राओं ने पास की वाईसीबी की परीक्षा 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग विभाग अंतर्गत डिप्लोमा इन योगिक साइंस सत्र 2023-24 की तीन छात्राओं अंकिता कुमारी, अंजना और मेनका कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह परीक्षा आयुष मंत्रालय के द्वारा आयोजित की जाती है और योग सिखाने की पात्रता की जांच करती है। इसमें मुख्य रूप से दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें एक प्रैक्टिकल और दूसरा पेपर थ्योरी होता है। योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के द्वारा विद्यार्थियों के योग सिखाने और योग कक्षा संचालित करने की पात्रता जांच करती है।

इस परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में  ऑनलाइन माध्यम से की जाती है, जिसमें देश की जाने-माने योग विद्वान परीक्षार्थियों की योग्यता की जांच कर रिजल्ट जारी करते है. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में सफलता हासिल करना अनिवार्य होता है. इस सर्टिफिकेट से स्कूल, हॉस्पिटल और अन्य योग संस्थानों में निकलने वाली योग वैकेंसी में विद्यार्थियो को लाभ मिलेगा.

स्कूल ऑफ योग की डायरेक्टर डॉ मधुलिका वर्मा, कोऑर्डिनेटर डॉ गुरचरण साहू और सभी शिक्षकगण ने सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Related Post