नोवामुंडी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह के साथ शिक्षक दिवस मना

Education-

नोवामुंडी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह के साथ शिक्षक दिवस मना

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा।नोवामुंडी कॉलेज- पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की 136 वीं जयंती पर  नोवामुंडी कॉलेज में विद्यार्थियों ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर प्राचार्य डॉ  मनोजित विश्वास व शिक्षकों को सम्मानित किया। 
   कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास व शिक्षकों ने डॉ एसआर कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर की। छात्रों ने प्राचार्य के संग केक काट कर डॉ राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास से मनाया। 
कार्यक्रम में प्राचार्य ने प्रसन्नचित्त ह्रदय से उपस्थित सभी शिक्षकों को आकर्षक उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के शिक्षाविध श्री निसार अहमद द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मियों को  तोहफा देकर सम्मानित किया गया। तीन घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्साहित छात्रों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत- संगीत और नृत्य के अतिरिक्त गुरु शिष्य संबंधो पर आधारित एकांकी का मंचन कर सभी का मन मोह लिया।
     प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास 
ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक, लेखक और विनम्र स्वभाव   के धनी महापुरुष थे, राष्ट्र के प्रति उनके महान योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। शिक्षाविद्ध मो निसार अहमद में कार्यक्रम में  अपने विचार रखते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना सारा जीवन शिक्षा के मूल्य को बढावा देने में समर्पित कर दिया, ऐसे महापुरुषों को दुनिया भर में कभी भुलाया नहीं जा सकता है।   छात्राओं में पूजा कुमारी यादव मंच संचालन कर रही थी वहीं रानी पासवान ने धन्यवाद किया।  मौके पर प्राचार्य के साथ कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मियों में सहायक प्राध्यापक परमानन्द महतो, साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर गोप, राजकरण यादव, संतोष कुमार पाठक, कुलजिंदर सिंह, नरेश कुमार पान, धनीराम महतो, तन्मय मंडल, भवानी कुमारी,लक्ष्मी मोदक, सीमा गोप, शान्ति पुरती,सुमन चतोम्बा, हीरा चातोम्बा,मंजूलता सिंकू, अमरजीत लागूरी ,दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरुचरण बालमुचू , अनिमेष बिरूली सहित काफी संख्या में छात्र -छात्राएँ उपस्थित थे।

Related Post