रामगढ़ के पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल, पर्यटकों के मनोरंजन का है खास इंतजाम

Sports

रामगढ़ के पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल, पर्यटकों के मनोरंजन का है खास इंतजाम

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रामगढ़-झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल का आगाज हो गया. पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव, आईएचएम के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार और स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया. पर्यटन निदेशालय की ओर से सात सितंबर से नौ सितंबर तक इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 
झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान पर्यटक विभिन्न वाटर एवं लैंड बेस्ड एक्टिविटीज का लुफ्त उठा रहे हैं. वाटर एडवेंचर में वेक वोटिंग, रिंगो राइट, डिस्को राइट, कायाक, वाटर रोलर, हाई स्पीड बोट, सेल बोट, माउंटेन बाइकिंग, जिप लाइनिंग, डुओ साइकलिंग आदि शामिल हैं.

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान पर्यटकों के लिए पतरातू लेक रिजॉर्ट परिसर में प्रवेश नि:शुल्क है. ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.

पतरातू लेक रिजॉर्ट में झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों का खास ख्याल रखा गया है. इनके मनोरंजन के लिए कई व्यवस्थाएं की गयी हैं. न सिर्फ
विभिन्न तरह व्यंजनों का पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम की भी व्यवस्था है.

Related Post