खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,

Sports

खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने परचम लहराया

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: खेलो झारखंड '2024-25 के तहत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। इसमें सदर प्रखंड के मध्य, उच्च और प्लस टू विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100मीटर,200मीटर,400मीटर,800मीटर,1500मीटर,3000मीटर,4×400 मीटर, 4×100 मीटर का रिले दौड़, खो-खो, लंबी-कूद,ऊंची -कूद,शॉर्ट पुट,डिस्कस थ्रो,जेवलिन थ्रो और 3000 मीटर का पैदल चाल स्पर्धाएं आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च पेटापेटी,संत जेवियर्स विद्यालय समूह,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा पुरस्कार मनवाकर सबसे ज्यादा पुरस्कार अर्जित किया।
    इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय स्टार वेटरन धावक टिपरिया तियू,बीपीओ प्रदीप कुमार और शकुंतला बानरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
   प्रखंड स्तर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेता शुक्रवार को संत जेवियर उच्च विद्यालय,लुपुंगुटु में आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
  प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेताओं में अंडर -14 बालकों के 100 मीटर की दौड़ में उउवि, बरकेला के श्याम बोयपाई, बालिकाओं में इशिका सुंबरुई अंडर -17 बालकों में 100 मीटर की दौड़ में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के बिरसा हांसदा, बालिकाओं में उउवि नरसंडा के कुनी देवगम,अंडर -19 बालकों का 100 मीटर की दौड़ में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के मोहन सिंह देवगम,बालिकाओं में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के जानो तियू। वहीं 200 मीटर की बालकों की दौड़ में अंडर -14 में संत जेवियर्स हाई स्कूल के दुर्गा बानरा ,उउवि नाकाहासा के बुधनी सामड, अंडर -17 में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के गंगा पुरती, बालिकाओं में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कॉट स्कूल की सविता देवगम। अंडर -19 में 200 मीटर दौड़ में एसपीजी मिशन बालक उवि के तूफान तियू,बालिकाओं में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के आशा रानी मार्डी। अंडर -14 वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में बालकों में संत जेवियर मिडिल स्कूल के सूरज हपडगड़ा,बालिकाओं में उमवि तुलसी बानरा।अंडर -17 में बालकों में संत जेवियर्स बालक उवि विवेक प्रधान, बालिकाओं में उउवि के नरसंडा के कुंती सुंडी। अंडर -19(बालक )में संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के मंगल नाग, बालिकाओं में संत जेवियर गर्ल्स इंटर कॉलेज के सरीना सिंकू।600 मीटर की दौड़ में अंडर -14(बालक )में एसपीजी मिशन उवि के कृष्णा बिरुवा, बालिकाओं में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कॉट स्कूल के लक्ष्मी सावैयां। 800 मीटर की दौड़ में अंडर- 17(बालक) में उउवि बरकेला के गुरिया कायम, बालिकाओं में उउवि पेटापेटी के मेंजो कायम। अंडर -19 में संत जेवियर्स हाई स्कूल बालक उवि के नवीन पिंगुवा, बालिकाओं में संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के गीता तिरिया। 1500 मीटर(बालक )की दौड़ में उउवि पेटापेटी के मूल्य पूर्ति, बालिकाओं में उउवि बरकेला के सुष्मिता सुंडी।अंडर -19 में (बालक) उउवि पेटापेटी के मूल्य पूर्ति, बालिकाओं में संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के जानो तियू। 3000 मीटर(बालक )की दौड़ में जिला स्कूल के वीरेंद्र कालुंडिया बालिकाओं में संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के जानो तियू।अंडर -19 (बालक) में जिला स्कूल के दाउद चातोंबा, बालिकाओं में संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के रश्मि पूर्ति।
  प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य शिक्षक शिक्षिकाएं कृष्णा देवगम, विकास कुमार, संजीव कुमार बलमुचु, अनुराग वर्मा,अमर प्रजापति, नेल्सन नागेसिया,अनिल कुजूर, सुखलाल दासव्य,जोन कायम,विष्णु पुरती,सरिता पुरती,मुक्ति रानी सावैयां, परमानन्द गोप,रंजीता सिंह, बीआरपी पूनम कुजूर,हेमंत सिंकू,सोनाली सिन्हा,मिनिमय डे,अखिलेश पाल,नीलम सिन्हा,शिवानी तिरिया,मुकेश कुमार,सुनीता पुरती, चंद्रमोहन सावैयां,प्रताप बानरा,सपना एक्का,सीआरपी निशात आलम,धनेश्वर मुंडा आदि का योगदान सराहनीय रहा। मौके पर बीइइओ प्रमिला कुमारी और तांतनगर के बीपीओ जयपाल जामुदा उपस्थित थे।

Related Post