मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों से किया गया नौनिहालों को जागरूक
मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों से किया गया नौनिहालों को जागरूक
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में अपने विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों को जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया जाता आ रहा है, इसी क्रम में आज मोबाइल से हम बच्चों को दूर रहने के लिए बच्चों के सामने शिक्षिकाओं द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति की गई, जिसमें बच्चे मोबाइल से दूर रहें इसके लिए शिक्षिका के द्वारा अपने आंखों में पट्टी पहनकर एवं लाल रंग करके बच्चों से कहा कि मोबाइल देखने से आंखों से खून निकल सकता है, और आंखें खराब भी हो सकते हैं। इस नाटक को देखकर बच्चे थोड़े भयभीत हुए और मोबाइल नहीं लेने का बात कही। इस नाटक में शिक्षिका श्वेता कुमारी, इसीका चक्रवर्ती, अंकिता कुमारी, नंदिनी प्रजापति शामिल रही।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post