रिम्स के डॉक्टरों ने युवक को दी नयी जिंदगी, रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली ऑपरेशन कर निकाली

Health

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: रिम्स न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने रीढ़ की हड्डी में फँसी बुलेट को सफलतापूर्वक निकाल कर  28 वर्षीय लातेहार निवासी उपेंद्र लोहरा को नया जीवनदान दिया है। 8 अगस्त को उपेंद्र लोहारा के सीने में गोली लगी थी जो फेफड़े को डैमेज करते हुए स्पाइनल कॉर्ड में फंस गई थी जिसकी वजह से मरीज़ की हालत काफ़ी गंभीर हो गई थी।  

मरीज को आईसीयू में रखा गया और उसकी स्थिति में सुधार होने के बाद बुलेट निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की गई है। न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में इसका सफल ऑपरेशन किया गया।

बुलेट स्पाइनल कॉर्ड को डैमेज कर रही थी जिसके कारण वह चलने में असमर्थ था। ऑपरेशन के बाद पेशेंट की स्थिति में सुधार हो रहा है।

ऑपरेशन में न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ सौरभ बेसरा, डॉ दीपक, डॉ विकास, डॉ हबीब, डॉ राहुल तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉ दीपाली, डॉ भारती और डॉ  अनुप्रिया शामिल थीं।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post