विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर शहर में स्वस्थ कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

Health

 एंटी रेबीज वैक्सीन सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध: सुशांतो मांझी

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: विश्व रेबीज़ दिवस के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली जागरूकता रैली में चक्रधरपुर सूर्या हॉस्पिटल की छात्राएं शामिल थी। जागरूकता रैली को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सुशांत माझी द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं एएनएम की चतुराई जागरूकता नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होकर गुजरी एवं पुन: सदर अस्पताल लौटकर जागरूकता रैली का समापन किया गया। 
सिविल सर्जन सुशांतो मांझी ने कहा कि रेबीज़
एक जानलेवा बीमारी है जिसका बचाव पूर्णतः संभव है।सम्पूर्ण टीकाकरण द्वारा ही रेबीज से बचा जा सकता है। रेबीज़ कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि जैसे जानवरों के काटने या खरोंचने के कारण हो सकता है।घाव को साबुन और बहते साफ पानी से तुरंत धोएं व स्प्रिंट/अल्कोहल या घरेलू एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें। एंटी रेबीज क्लिनिक में जाएं और चिकित्सक से परामर्श अनुसार टीकाकरण का कोर्स पूरा करें। उन्होंने कहा कि घाव पर मिर्च, सरसों का तेल इत्यादि कोई अन्य पदार्थ न लगायें और अंधविश्वास से बचें। समय-समय पर पालतू जानवरों का टीकाकरण जरूर  करवाएं।अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें। एंटी रेबीज वैक्सीन सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post