Tata main hospital-नोआमुंडी टाटा मैन हॉस्पिटल में हुआ रक्त दान शिविर,
Tata main hospital-नोआमुंडी टाटा मैन हॉस्पिटल में हुआ रक्त दान शिविर,
रक्त सेवा सदस्य की रक्त दाताओ ने किया बढ़ चढ़ कर रक्त दान
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा।समाज सेवी संतोष पंडा की अध्यक्षता में नोआमुंडी अस्पताल की ब्लड बैंक में ब्लड शॉर्ट हो जाने आपातकाल में भर्ती हो रही मरीजों को तत्काल खून की जररूत को देखते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। सेवा सदस्य ग्रुप की ओर से रक्त दान की ब्याबस्था नोआमुंडी अस्पताल में आगामी एक अक्टूबर को भी रक्त दान कार्यक्रम नोआमुंडी अस्पताल में की जाएगी । जिसकी पहली शुरुआत 25 सितम्बर को की गई ।
आज के कार्यक्रम में मेडिकल टीम में डा धीरेंद्र कुमार सीएमओ, डा० विजय रमेश टोपनो, डा घनश्याम बिहारी एवं एडमिनिस्ट्रासन - निरंजन मिश्र की भागीदारी सहयोगी के रूप में बनी रही।
रक्त दान के समय अनवर खान उपस्थित होकर रक्त दाता ओ का हौसला बढ़ा रहे थे । रक्त सेवा सदस्य ग्रुप की ओर से
दीपक ठाकुर,अमर पत्रों दिलशाद अंसारी ,गंगाधर पान ,अभिषेक प्रसाद ,सुदीप दास,समीर सोनार ,राहुल कुमार ,रक्त दान कुल 17 सेवको ने किया । रक्त सेवा सदस्य ग्रुप के माध्यम से युवा गुआ, किरीबुरू, नोआमुंडी, बड़ाजामदा, डोंगापोसी ,चक्रधरपुर, जोड़ा, बिलेईपाड़ा से आए थे । उक्त दो डाक्टर ने भी रक्तदान किया
डा. अतनु मजूमदार (आंख) एवं डा.खालिद मोसिन (एनाथ्रेसिया) शामिल हैं। मौके पर अरशद रहमान,अभिषेक मुंडा,सूरज गोप,राम कुमार दास,अमन खान, मधुसूदन तुबिद,अजय प्रधान, जीतू बिरुआ, चतल दास,पवन दास,मोहित पलेई,सजल नाग, बादल बेहेरा,रामनाथ
सोलंकी, बिकी राम व अन्य शामिल दिखे ।
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post